धालभूमगढ़: धालभूमगढ़ में आदिवासी नारी उत्थान आजीविका प्रोड्यूसर कंपनी की सातवीं वार्षिक आम सभा का आयोजन
आदिवासी नारी उत्थान आजीविका प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की सातवीं वार्षिक आम सभा शुक्रवार को दोपहर 3 बजे धालभूमगढ़ प्रखंड के बैंकेट हॉल में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत से हुआ। सभी अतिथियों को गमला एवं चंद्रमालिका का फूल भेंटकर सम्मानित किया गया। सभा का संचालन कल्पना हेंब्रम और बुलुरानी महतो ने किया, धन्यवाद ज्ञापन RDA मैनेजर कंचन कर ने की