पलवल के बंचारी गाँव में स्वर्ण जाती के घर में घुसने पर 11 वर्षीय बच्चे की बड़ी बेहरहमी से पिटाई. शोमवार गलती से नाबालिग बच्चा स्वर्ण जाती के एक मकान घुस गया जिसके बाद मकान मालिकों ने बच्चे कि पिटाई कर डाली, पीड़ित बच्चे के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैँ घायल बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कि है