बेगूसराय: बरौनी थाना पुलिस ने बथौली मस्जिद के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया: SP
बरौनी थाना की पुलिस ने बथौली अवस्थित मस्जिद के पास से 01 देसी कट्टा को बरामद किया है. इस बात की जानकारी शुक्रवार की देर रात 10:00 बजे एसपी मनीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी. इस संबंध में SP ने बताया कि बरौनी थाना को गुप्त सूचना मिली के बथौली स्थित मस्जिद के पास 01 देशी कट्टा है. तुरंत पुलिस स्थल पर पहुंचकर उसे बरामद कर लिया है.