रानी: रानी स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर भाजपा मंडल ने केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव को सौंपा ज्ञापन
Rani, Pali | Sep 25, 2025 भारतीय जनता पार्टी मंडल रानी शहर की ओर से केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को गुरुवार दोपहर 1.30 बजे रानी रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में बताया गया कि रानी स्टेशन के आसपास करीब 250 गाँव बसे हुए हैं और प्रतिदिन हजारों लोग यात्रा करते हैं। इसके बावजूद कई महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनें रानी स्टेशन पर नहीं रुकती।