बहोरीबंद: कांबिंग गश्त में बाकल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 8 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश
बाकल थाना पुलिस को कांबिंग गश्त के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गंभीर अपराध के मामले में 8 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है कांबिंग गश्त के दौरान थाना बाकल पुलिस ने थाना अपराध क्रमांक 2092/2016, धारा 354, 445, 35 आईपीसी के तहत लंबे समय से फरार चल रहे स्थायी वारंटी कलुआ साहू पिता बबलू साहू को गिरफ्तार किया गया है