भिंड नगर: भिण्ड: टेढ़ी पुलिया के पास केंटर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, पांच की मौत, पुलिस शिनाख्त में जुटी
भिण्ड के फूप थाना इलाके के कनकूरा गांव के पास टेढ़ी पुलिया पर एक केंटर चालक ने दो बाइक पर सवार पांच लोगों मे टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि दो लोग रास्ते में घायल हो गए यह पूरा हादसा आज मंगलवार के रोज सुबह 11:30 का बताया जा रहा है घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने मृतकों के शवो को अस्पताल के डेट हाउस में रखवा दिया