उदयपुर धरमजयगढ़: बलभद्रपुर में खेती कर रहे किसान पर भालू ने किया हमला, किसान की जांघ लहूलुहान
जानकारी के मुताबिक,नत्थु राठिया सपनई बीट के ग्राम बलभद्रपुर रहते हैं। हर रोज की तरह वह बुधवार दोपहर को अपने खेत में काम कर रहे थे। तभी पास की झाड़ियों से निकलकर भालू ने हमला कर दिया। भालू ने बुजुर्ग के जांघ को काट लिया।