अटरू में मकान का छज्जा गिरा, बड़ा हादसा टलाः अटरू कस्बे में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। सालपुरा रोड स्थित नई पानी की टंकी के पास मोहन लाल खटीक के मकान का पूरा छज्जा अचानक नीचे गिर गया। गनीमत रही कि सुबह अधिक धुंध और सर्दी होने के कारण उस समय छज्जे के नीचे कोई मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि टल गई।