इंदौर बैतूल हाईवे 47 पर चापड़ा चौराहे पर शनिवार सुबह11 बजे उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जब बस से उतरकर यात्री चौराहा पार कर रहा था ।उसी दौरान पीछे से आ रहे कंटेनर ना यात्री को अपनी चपेट में ले लिया यात्री की पहिए में दबने से मौके पर ही मौत हो गई ,मृतक सीहोर जिले के छिपानेर का रहने वाला बताया गया है। लेकिन अभी इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है।