पंचकूला: जनौली पंचायत में 7 घंटे से बिजली गुल, ग्रामीण परेशान, प्रतिदिन 4-5 घंटे बिजली कटौती
यही हाल रहा तो ग्रामीणों को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा, गांव में लगे सोलर लाइटें भी शो पीस बनकर रह गए है। जनौली पंचायत के पूर्व सरपंच बृजभूषण शर्मा, नंबरदार एसोसिएशन रायतन कालका के कोषाध्यक्ष अच्छर कुमार बघारनी और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जनौली पंचायत में सुबह 6:00 से बिजली नहीं है और यही समस्या प्रतिदिन बनी रहती है। गांव में लगाए गए सोलर पैनल भी फेल हो