सवायजपुर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर परिवहन विभाग ने शनिवार को सख्त कार्रवाई करते हुए एक ओवर हाइट ट्रक का 51 हजार रुपए का चालान काटा। यह कार्रवाई परिवहन अधिकारी के.एन. पांडेय द्वारा की गई। ट्रक रुपापुर चीनी मिल से बैगास भरकर जा रहा था। जांच के दौरान पाया गया कि ट्रक में निर्धारित मानकों से अधिक ऊंचाई तक बैगास लदी हुई थी।