रूपवास: गांव मुर्रिका में आरएएस प्रीति बैंसला का सम्मान समारोह आयोजित हुआ
क्षेत्र के गांव में मुर्रिका में आरएएस 2023 में चयनित प्रीति बैंसला का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक लोकेंद्र सिंह मुर्रिका ने बताया कि समाज की बेटी ने आरएएस परीक्षा 2023 पास करके समाज व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रीति बैंसला ने आरएएस 2023 में 160 वीं रैंक हासिल की। वहीं एमबीसी में प्रीति प्रथम स्थान पर रहीं।