प्रतापगढ़: मरियमपुर गांव से अज्ञात ठेकेदार ने नहर की पटरी की मिट्टी खोदकर ले गए
प्रतापगढ़ जनपद के मरियमपुर गांव से गुजरी शारदा सहायक खंड 36 नहर जिसके किनारे पक्की सड़क बनी हुई है। किसी समय अज्ञात ठेकेदार जेसीबी मशीन ट्रैक्टर लगाकर नहर के डउला की मिट्टी खोद ले गए। मिट्टी के खोद लेने के बाद जहां एक तरफ नहर का पानी आने पर नहर काटने की पूरी संभावना बनी रहती है वहीं दूसरी तरफ वनी सड़क की कटान की भी संभावना बन जाती है।