जखनिया: अति दलितों के लिए मिसाल बनीं देवा ग्राम प्रधान सुनीता चौरसिया, जहां नहीं पहुंची बिजली, वहां सोलर लाइट से फैलाई रोशनी
कहते हैं,अगर इरादा मजबूत हो तो अंधेरे में भी उजाला किया जा सकता है,और इसी कहावत को सच कर दिखाया है गाजीपुर की एक महिला प्रधान ने।जहां सरकारी बिजली के खंभे तक नहीं पहुंचे, वहां उन्होंने लाइट की रोशनी से बस्ती को जगमग कर दिया। गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र का देवा गांव, जो किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती का पैतृक गांव है, अब एक नई पहचान बना रहा है।