गौनहा: बाघ को पकड़ने के लिए सिसई हाई स्कूल के पास वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन
बाघ को पकड़ने के लिए सिसई हाई स्कूल के समीप वन विभाग कर रही रेस्क्यू। वीटीआर के मंगुराहा व गोवर्धना वन क्षेत्र के गांव के इर्द-गिर्द बाघों की चहलकदमी से लोग सहमें हुए हैं। विगत तीन दिनों से गौनाहा प्रखंड मुख्यालय के सिंघलवा टोला, सिंहासनी टोला, गौनाहा मनी टोला, राजपुर, भवानीपुर, गौनाहा, सिसई टोला, परसा आदि गांव के इर्द-गिर्द बाघों के पग मार्ग को देखा।