आसीन्द: ब्यावर–भीलवाड़ा नेशनल हाईवे 158 का अधूरा 700 मीटर हिस्सा आसींदवासियों के लिए बना अभिशाप, धूल, हादसों और अव्यवस्था के बीच
ब्यावर–भीलवाड़ा नेशनल हाईवे 158 का अधूरा 700 मीटर हिस्सा बना आसींदवासियों के लिए अभिशाप धूल, हादसों और अव्यवस्था के बीच जीने को मजबूर लोग, 10 दिन में काम शुरू नहीं हुआ तो लोटन यात्रा की चेतावनी आसींद। विकास के बड़े-बड़े दावों के बीच ब्यावर–भीलवाड़ा नेशनल हाईवे 158 (NH-158) का आसींद क्षेत्र से गुजरने वाला महज 700 मीटर का अधूरा हिस्सा अब आमजन के लिए गंभीर सम