बीकापुर: 11 सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू के प्रदेश सचिव श्रीराम वर्मा ने बीकापुर में नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
खबर बीकापुर तहसील प्रांगण की है, जहां स्थित शहीद स्मारक पर भाकियू टिकैत के प्रदेश सचिव श्रीराम वर्मा के नेतृत्व में किसान नेताओं ने सोमवार को पंचायत का आयोजन किया, इस दौरान पंचायत में शाम को पहुंचे नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला को मांग पत्र किसान नेताओं ने सौपा है, दिए गए मांग पत्र में चकमार्ग से अवैध कब्जा हटाने सहित पुलिस और राजस्व संबंधित मामले शामिल रहे।