सर्किट हाउस के पास पिचिंग निर्माण कर रही फर्म पर अवैध उत्खनन का केस शनिवार दोपहर करीब 12 बजे दर्ज हुआ है। खनिज विभाग ने ठेकेदार मेसर्स एससी नागपाल कंस्ट्रक्शन के खिलाफ बिना अनुमति प्राकृतिक कंकर घाट पर अवैध उत्खनन का आरोप था। ठेकेदार ने कंकर घाट से बजरी खोदकर पिचिंग और रोड निर्माण, फिलिंग में उसका उपयोग किया था।1.69 लाख का जुर्माना ADM के पास भेजा है।