गोलमुरी-सह-जुगसलाई: जनहित की बिजली समस्याओं पर जिला कांग्रेस की पहल, बिष्टुपुर में विद्युत महाप्रबंधक से की मुलाकात
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को 5:00 बजे विद्युत महाप्रबंधक से मुलाकात कर ज़िले की बिजली समस्याओं पर 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। बैठक में जर्जर पोल बदलने, नए पोल व केबुल तार लगाने, 200 KVA का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, स्ट्रीट लाइट की कमी दूर करने तथा मुसाबनी क्षेत्र के लंबित विधुतीकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।