खंडवा में भोजाखेड़ी के निकट देवझिरी स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में चल रही महाशिवपुराण कथा में कथा वाचक पंडित ललित किशोर दाधीच ने सतीत्व, धर्म और तप की महिमा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि माता अत्रि-अनसूया के तप के प्रभाव से परमात्मा को भी बालक बनना पड़ा, यह सतीत्व की असाधारण शक्ति का प्रमाण है। रविवार दोपहर 12 बजे