सांगानेर: कुड़की हाउस में ब्यूटी पेजेंट दिवालीशियश मिसेस इंडिया यूनिवर्स 2025 का आयोजन
दिवालीशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन की ओर से निर्माण नगर स्थित कुड़की हाउस में आयोजित ब्यूटी पेजेंट दिवालीशियस मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2025 में पार्टिसिपेंट्स ने अपने जोशीले अंदाज में भाग लेकर ताज और खिताब जीते। ब्यूटी पेजेंट की क्लासिक कैटेगरी में झांसी की नेहा तिवाड़ी और प्लैटिनम कैटेगरी में प्रतापगढ़ (यूपी) की लेफ्टिनेंट कर्नल सतविंदर कौर रही.