काराकाट: काराकाट में पुलिस ने पत्रकारों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला, पुलिस टीम 20 रन से विजयी रही
Karakat, Rohtas | Nov 23, 2025 काराकाट के गोडारी स्टेडियम में रविवार को 10 बजे पुलिस और पत्रकारों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें पुलिस टीम ने 20 रन से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पुलिस टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 16 ओवर में 175 रन बनाए। मनीष कुमार ‘दो’ ने 46 रन, कंच्छवा थाना प्रभारी मनीष कुमार ने 37 रन और पुलिस टीम के कप्तान आईपीएस संकेत कुमार ने 28 रन की तेज पारी खेली।