चकरनगर: मिशन शक्ति के तहत बिठौली पुलिस की अनूठी पहल, बीहड़ क्षेत्र में आठ बच्चों का कराया दाखिला, एसएसपी रहे मौजूद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मिशन शक्ति अभियान के तहत दो दशक पूर्व दस्यु प्रभावित रहे बीहड़ के गांव जांगरा में पगडंडी के रास्ते पहुंच कर मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे पास पड़ोस की महिलाओं सहित किशोरियों व बच्चों को जागरूक करते हुए गांव के आठ बच्चों का प्राथमिक विद्यालय में दाखिला कराने का सराहनीय कार्य किया।