धमतरी: धमतरी में दुर्गा पूजा और त्यौहारों की सुरक्षा के लिए पुलिस व प्रशासन ने शहर में किया फ्लैग मार्च
आगामी दुर्गा पूजा गरबा एवं विभिन्न त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से धमतरी पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च रक्षित केंद्र से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्र, अंबेडकर चौक सिहावा चौक अर्जुनी मोड़ से होते हुए विंध्यवासिनी मंदिर के पास जाकर समाप्त हुई।