निवाड़ी: निवाड़ी में परिवहन विभाग ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, 40 से ज़्यादा स्कूल बस और ट्रकों की हुई जांच
Niwari, Niwari | Sep 17, 2025 आज दिन बुधवार को परिवहन विभाग ने जिले के झांसी मऊरानी रोड और निवाड़ी क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया।जिसमें 40 से ज्यादा है स्कूल बसों ट्रैकों और अन्य वाहनों की बारीकी से जांच की तो वही इस कार्यवाही के दौरान एक लाख 33 हजार से ज्यादा जुर्माना वसूला गया तो वही एक स्लीपर कोच बस से 1 लाख 18500 का जुर्माना बसूला गया।