गुना नगर: गुना में भगवान कृष्ण और तुलसी जी के विवाह का पांच दिवसीय भव्य आयोजन, गोपाल मंदिर में बारात निकालकर कराए गए फेरे
गुना में कार्तिक मास में महाराष्ट्रीयन समाज द्वारा भगवान श्री कृष्णा कान्हा जी और तुलसी जी के पांच दिवसीय विवाह का आयोजन किया है। 2 नवंबर दोपहर को शहर में कान्हा जी की बारात निकाली गई। शाम को गोपाल मंदिर पर कान्हा और तुलसी जी का विवाह कराया गया। महिलाओं ने बताया, एक दिन पहले हल्दी मेहंदी हुई। कार्तिक मास में पांच दिवसीय तुलसी विवाह का आयोजन किया गया है।