बसेड़ी: रिश्वत लेते पकड़ा गया विद्युत निगम का लाइनमैन, भेजा गया जेल
Baseri, Dholpur | Sep 18, 2025 नगर पालिका बसेड़ी परिसर में कल बुधवार को एसीबी टीम करौली द्वारा विद्युत निगम बसेड़ी के लाइनमेन लोकेश मीणा को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रँगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। जिसे कोर्ट ने जेल भेज दिया है। करौली एसीबी के डीएसपी जगदीश भारद्वाज ने बताया कि आरोपी लाइनमैन को गुरुवार को एसीबी कोर्ट भरतपुर में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने आरोपी लोकेश मीणा को 26 सितं