रामगंजमण्डी: सहरावदा और खीमच में ग्रामीण सेवा शिविर, शिक्षा मंत्री ने सौंपे पट्टे, ग्रामीणों को मिली राहत
राजस्थान सरकार के 'गांव चलो अभियान' के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को पंचायत समिति खैराबाद की ग्राम पंचायत सहरावदा और खीमच के अटल सेवा केंद्र में एक ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन हुआ। सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस शिविर में क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखी।