लूनकरनसर: कालू पुलिस ने अफीम के साथ कार सवार 2 युवकों को किया गिरफ्तार
कालू पुलिस ने अवैध नशे पर कार्रवाई करते हुए कार सवार दो जनों को अफीम सहित गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भोलाराम बेनीवाल ने बताया कि गश्त के दौरान HR 26 DP4922 नंबर की क्रेटा कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो कार से 1.160 किलो अफीम बरामद हुई। जिस पर कार सवार अनिल बिश्नोई ओर मोतीलाल उर्फ मोहित ब्राह्मण को गिरफ्तार किया गया है।