दातागंज: दातागंज क्षेत्र में SIR के कार्य में लगे बीएलओ को SDM ने समय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं
रविवार दोपहर 2 बजे दातागंज क्षेत्र में SIR के कार्य में लगे बीएलओ ने समय बढ़ने के बाद sdm ने निर्देश दिए दिया है। बैठक में उप जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को निर्देशित किया है। कि समय का ध्यान रखते हुए कार्य पूर्ण किया जाए तहसील परिसर में लगे सपोर्ट सिस्टम से भी सपोर्ट ले सकते हैं।