घाटशिला: सोनाखून गांव के पास एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत
धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर शनिवार की दोपहर 2 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर का रहने वाला 21 वर्षीय बुद्धेश्वर माहता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हाईवे पेट्रोल पुलिस द्वारा तत्काल युवक को उठाकर अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचाया। अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।