चकाई: असहना गांव में शोकाकुल परिवार से मिले पूर्व विधान पार्षद सदस्य, दी सांत्वना
Chakai, Jamui | Mar 20, 2024 चकाई प्रखंड अंतर्गत असहना गांव में शोकाकुल परिवार से पूर्व विधान परिषद सदस्य संजय प्रसाद ने मुलाकात की एवं गहरी शोक संवेदना प्रकट किया. विदित हो कि असहना गांव निवासी मनोज राय काफी दिनों से कैंसर बीमारी से ग्रसित थे और उनका इलाज मुंबई टाटा अस्पताल से कराया जा रहा था जिनका निधन कुछ दिन पूर्व हो गया था.