महागठबंधन की ओर से 15 दिसंबर को बीएन मंडल स्टेडियम में महाधरना आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं सदर राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने शनिवार को स्थानीय अतिथि गृह में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। प्रो. चंद्रशेखर ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान शासन लूट और झूठ पर आधारित है।