शहर के मदार घाटी काॅलाेनी में सेहरी वेलफेयर साेसायटी के सानिध्य में 16 जाेड़ाें का सामूहिक निकाह रस्म हुआ। मुस्लिम समाज की ओर से लगातार 13 वर्षाें से सामूहिक निकाह का आयोजन किया गया। रविवार काे आयाेजित सामूहिक निकाह में गुजरात व राजस्थान के शहर 100 किमी में दायरे के मुस्लिम समाज के मेहमान उपस्थित रहे।