गुरूर: बिना गेट पास धान खरीदी पर बवाल: सनौद सोसायटी में एसडीएम-तहसीलदार से किसानों की बहस, कहा- धान जप्ती अन्यायपूर्ण
Gurur, Balod | Dec 19, 2025 बालोद जिले की सेवा सहकारी समिति सनौद में शुक्रवार को बिना गेट पास धान खरीदी केंद्र में लाने को लेकर बवाल मच गया। दोपहर 12 बजे सोसायटी पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार से किसानों की तीखी बहस हुई। अधिकारियों ने कहा कि बिना गेट पास धान लाने पर मंडी विभाग धान जप्त कर कार्रवाई करेगा। इस पर किसानों ने विरोध जताते हुए कहा कि किसान बेकसूर है।