डोभी: आमीन मोड से अवैध कोयला लदे दो हाईवा जब्त, अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर चालक फरार
Dobhi, Gaya | Dec 31, 2025 डोभी चतरा सड़क मार्ग के आमीन मोड के पास सघन वाहन जांच अभियान में बहेरा पुलिस ने दो अवैध कोयला लदे हाइवा को जब्त किया है। मुख्य जानकारी बहेरा थानाध्यक्ष रविरंजन ने बुधवार की शाम पांच बजे जानकारी दी है। थानाध्यक्ष ने बताया दोनों वाहन को जब्त कर सुरक्षित रखा गया है। वही दोनों वाहन का चालक अंधेरे एवं घना कोहरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस अग्रिम करवाई