नूरपुर: HPTDC के निदेशक मंडल की बैठक चेयरमैन RS बाली की अध्यक्षता में सम्पन्न, निदेशक अम्बर महाजन ने कहा- पर्यटन को देंगे नए पंख
Nurpur, Kangra | Oct 23, 2025 हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) की निदेशक मंडल की बैठक सम्पन्न हुई।HPTDC के निदेशक अम्बर महाजन वीरवार देर शाम 6 बजे बताया कि उन्होंने भी इस बैठक में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ जिसकी अध्यक्षता R.S. बाली अध्यक्ष HPTDC ने की।इसमें पर्यटन विभाग को और सुदृढ बनाने के क्षेत्र में क्या बेहतर किह जा सकता है उसपर चर्चा की गई।उन्होंने बताया कि चेयरमैन आर. एस.