कनीना: नौताना हत्याकांड: दो आरोपी गिरफ्तार, बुजुर्ग की स्कॉर्पियो से कुचलकर हत्या की थी, राजस्थान से पकड़े गए
28 नवंबर की रात करीब 10 बजे उनके बड़े भाई सूबे सिंह का बेटा हैप्पी अपने साथियों कुलदीप और नवीन के साथ नरेंद्र के घर के सामने गली में खड़ा था। तभी नीरज, अंकित, सतेंद्र और विशाल एक स्कॉर्पियो गाड़ी में आए। नीरज ने गाड़ी रोककर कुलदीप, नवीन और हैप्पी के साथ डंडे से मारपीट की।