ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी के विरोध में आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी सब यूनिट रादौर से जुड़े कर्मचारी तीन घंटे की भूख हड़ताल पर रहे। इस दौरान कर्मचारियों ने बिजली मंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीओं रादौर को सौंपा और सरकार से इस योजना को वापस लिए जाने की मांग की। शाम पांच बजे मिली विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान कुलदीप पोसवाल ने की। जबकि संचालन सचिव पंकज गुर्जर ने किया। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में सैंटी कांबोज और महेश मेहता मौजूद रहे।