सोनीपत: सोनीपत रेलवे स्टेशन पर 1300MT यूरिया खाद का रैक लगा, 150MT दिल्ली भेजा, किसानों को राहत
सोनीपत रेलवे स्टेशन पर 1300 एमटी यूरिया खाद का रैक लगा है। जिसके बाद सोनीपत के किसानों को बड़ी राहत मिली है, हालांकि 1300 एमटी यूरिया खाद में से डेढ़ सौ एमटी खाद दिल्ली के किसानों के लिए भेजा गया है । बाकी बचे हुए यूरिया खाद को दो दिनों के अंदर सोनीपत जिले के 400 से अधिक खाद विक्रेताओं तक पहुंचाया जाएगा। रबी सीजन की शुरुआत होने से पहले खाद पहुंचने से किसानो