कनवास थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर चल रही अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 47 किलो डोडा-चूरा जब्त किया है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप वाहन को भी जप्त किया। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई गई है। बुधवार शाम करीब 6 बजे कोटा ग्रामीण sp ने यह जानकारी दी।