रामनगर: रानी बाजार के पास पिकअप ने ऑटो में मारी टक्कर, एक युवक की हुई थी मौत, ऑटो मालिक ने दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस कर रही जांच
रानी बाजार के पास पिकअप ने ऑटो में 16 अक्टूबर को जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे ऑटो में सवार संजीत कुमार पुत्र अनूप लाल निवासी धौखरिया की मृत्यु हो गई थी। अन्य सवारियां घायल हो गई थी। ऑटो मालिक राणा प्रताप सिंह निवासी धौखरिया ने पिकअप संख्या यूपी 30 BT 6442 के चालक पर लापरवाही पूर्वक चलाकर टक्कर मारने का आरोप लगाया। पुलिस बुधवार की दोपहर 3:00 बजे जांच कर रही।