ब्लाक बिरधा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जीरोन निवासी ग्रामीणों ने आज मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर चकबंदी को निरस्त किए जाने की मांग की है लोगों के द्वारा बताया गया है। गांव का क्षेत्रफल बहुत ही कम है। गांव में लगभग 100 एकड़ रकवा पशु चारागाह में दर्ज है और भी कई कारण ग्रामीणों ने बताए हैं। और चकबंदी को निरस्त किए जाने की मांग की है।