हनुमानगढ़: मक्कासर में नगर कीर्तन में गूंजे 'सतनाम वाहेगुरु' के जयकारे, गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व का आयोजन
सिख धर्म के प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुवार को गांव मक्कासर में संगत की ओर से नगर कीर्तन निकाला गया। गुरुद्वारा सिंह सभा से पंज प्यारों की अगुवाई में शुरू हुआ नगर कीर्तन गांव की प्रत्येक गली से होकर गुजरा।