कोढ़ा: कोलासी पुलिस ने दो मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार कर कटिहार जेल भेजा
Korha, Katihar | Sep 20, 2025 कोलासी पुलिस के द्वारा दो मामले में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर कटिहार जेल भेज दिया,कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी पुलिस के द्वारा एनबीब्ल्यू के तहत फरार वारंटी मोहम्मद कलीम ग्राम मधुरा एवं एक संगीन मामले में फरार अभियुक्त कैलू उर्फ सईद ग्राम बैजनाथपुर सिमरिया थाना कोढ़ा दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर कटिहार जेल भेज दिया गया।