ओबरा: कक्षा 12 की छात्रा आस्था चौबे बनी एक दिन की थाना प्रभारी, बीजपुर थाने में सुनी जनता की समस्याएं
Obra, Sonbhadra | Sep 29, 2025 बीजपुर थाना क्षेत्र के हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा आस्था चौबे को सोमवार की सुबह 11 बजे एक दिन के लिए बीजपुर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।इस दौरान उन्होंने फरियादी सुनीता पत्नी रामनरेश, निवासी डोडहर, की समस्या को गंभीरता से सुना और उसका तत्काल मौके पर समाधान कराया।आस्था चौबे ने क्षेत्र का भ्रमण भी किया।