मोहन बड़ोदिया: भावान्तर में 31 अक्टूबर तक मोहन बड़ोदिया मंडी में 232 किसानों ने उपज बेची, दो दिन अवकाश
मोहन बड़ोदिया कृषि उपज मंडी में भावान्तर योजना में 24 अक्टूबर से 31 अक्तूबर तक कुल 232 किसानों ने अपनी उपज बेची, जिनमें 30 अक्तूबर तक के आंकड़ों के अनुसार भावान्तर में सोयाबीन का कुल तोल 2474 क्विंटल हुआ, वही शुक्रवार को भावान्तर में 44 किसानों की लगभग 579 क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई, जिसमें सोयाबीन अधिकतम 4252 रूपये तक बिका, बता दे, भावान्तर में सोयाबीन