गाडरवारा: राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने आई टीम लद्दाख शहर में घूमने निकली, गाडरवारा के नागरिकों ने किया स्वागत
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला गाडरवारा की रूद्र मैदान में नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है इसको लेकर भारत के अलग-अलग राज्यों से टीम गाडरवारा आएंगे इसी क्रम मेंराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पधारी टीम ladakh शहर में घूमने निकली तो नगर केसमाज सेवियों नागरिकों ने टीम का स्वागत किया है, भाईचारे का परिचय दिया गाडरवारा नगर में मंगलवार को। को