गोविंदपुर: गोविंदपुर सकरी नदी में पुल निर्माण कार्य में आई तेजी, 12 पाइलिंग तैयार, पुल निर्माण से लोगों को मिलेगी सुविधा
गोविंदपुर प्रखंड के महावरा के समीप सकरी नदी मे पुल निर्माण कार्य मे तेजी आई है,पुल निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है जिससे निर्धारित समय पर पुल निर्माण होने की बात कही जा रही है, इस पुल निर्माण से सरकंडा पंचायत के आलावे रोह प्रखंड के दर्जनों गांवों का गोविंदपुर से सिधा सम्पर्क हो सकेगा, लोगो की आवागमन मे काफी सुविधा होगी,