दीपका के प्रगति नगर में अवैध कब्जाधारियों पर एसईसीएल का शिकंजा, खाली कराने के बजाय भारी किराया वसूलने का नोटिस जारी
Dipka, Korba | Jan 11, 2026 एसईसीएल दीपका प्रबंधन ने प्रगति नगर आवासीय परिसर में वर्षों से रह रहे गैर-अधिकृत लोगों पर अब सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। अब तक खाली कराने की कार्यवाही नहीं होने से निश्चिंत होकर रह रहे अवैध कब्जाधारियों को प्रबंधन ने भारी किराया जमा करने का नोटिस जारी कर दिया है।